भारत और चीन के कोर कमांडरों की बैठक,सीमा पर शांति और स्थिरता पर बल

नयी दिल्ली। भारत और चीन ने सीमा पर शांति और स्थिरता की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी जमीनी मुद्दों का समाधान मौजूदा वार्ता तंत्र के माध्यम से करने पर सहमति व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडरों की बैठक में यह सहमति जताई गयी। वक्तव्य में कहा गया है कि भारत-चीन की सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक का 23 वां दौर गत 25 अक्टूबर को चुशुल-मोल्डो बॉर्डर मीटिंग पॉइंट पर हुआ। गत 19 अगस्त को हुई विशेष प्रतिनिधि स्तर की बातचीत के 24वें दौर के बाद पश्चिमी सेक्टर में ‘जनरल लेवल मैकेनिज्म’ की यह पहली बैठक थी और इसमें बातचीत दोस्ताना और अच्छे माहौल में हुई। दोनों पक्षों ने पिछले वर्ष अक्टूबर में हुई कोर कमांडर स्तर की 22 वें दौर की बैठक के बाद प्रगति पर ध्यान दिया और इस बात पर सहमति जताई कि भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनी हुई है। उन्होंने स्थिरता बनाए रखने के लिए सीमा पर किसी भी ज़मीनी मुद्दे को सुलझाने के लिए मौजूदा तंत्र का इस्तेमाल जारी रखने पर सहमति जताई।
