अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीयस्वास्थ्य

रूस में कोरोना ने फिर बरपाया कहर

मॉस्को, 

रूस में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कहर बरपाया है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के 36 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आये वहीं दूसरे दिन भी एक हजार से अधिक मरीज जिंदगी की जंग हार गये। रूसी फेडरल रिस्पांस सेंटर के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 36,339 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं 1036 मरीजों की मौत हो गयी। इससे पहले बुधवार को देश में 34,073 मामले दर्ज किये गये थे और 1028 लोगों की मौत हुई थी।


आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 81 लाख 31 हजार 164 हो गयी जबकि इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,27,389 हो गयी। इसी दौरान 25,895 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 70 लाख 91 हजार 607 लोग को कोरोना को मात दे चुके हैं।

Leave a Reply