टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पत्रकाराें को प्राथमिकता के आधार पर लगायी जाये कोरोना वैक्सीन: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से पत्रकारों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। श्री केजरीवाल ने अपने आधिकारिक टि्वटर एकाउंट पर लिखा, “ पत्रकार बेहद विपरीत परिस्थितियों में रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर की तरह माना जाना चाहिए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी जानी चाहिए। दिल्ली सरकार इस बारे में केन्द्र सरकार को पत्र लिख रही है।”

पत्रकाराें को प्राथमिकता के आधार पर लगायी जाये कोरोना वैक्सीन: केजरीवाल
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इस समय चल रहे राष्ट्रीय कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 वर्ष के अधिक उम्र के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं। यह अभियान जनवरी में शुरू किया गया था। कई मीडिया संगठनों और नागरिक संगठनों ने भी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगवाये जाने के अनुरोध किये हैं।

Leave a Reply