चीन में 12-17 वर्ष के किशोरों का कोरोना टीकाकरण शुरू
बीजिंग,
चीन के कई क्षेत्रों में सोमवार को 12 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों का कोरोना टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने तीन वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर आपातकालीन उपयोग के लिए दो टीकों को मंजूरी दिए जाने के बाद कई चीनी क्षेत्रों में 12 से 17 वर्ष के किशोराें का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने साइनोवैक और साइनोफार्म टीके को क्रमशः जून की शुरुआत और पिछले सप्ताह मंजूरी दी थी। पूर्वोत्तर हेइलोंगजियांग प्रांत में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि टीकाकरण अभियान का विस्तार वयस्कों से लेकर मध्य और उच्च विद्यालय के 12-17 वर्ष के छात्रों तक किया गया है। छात्रों को हालांकि वैक्सीन की डोज लेने से पहले अपने माता-पिता या अभिभावकों से सहमति लेनी होगी। अभिभावकों का अपने बच्चों के टीकाकरण के समय उनके साथ आना अनिवार्य होगा। किशोरों को दो-डोज वाले टीके लगाये जा रहे हैं।
बच्चों के टीकाकरण अभियान में कई चरण शामिल होंगे। पहले चरण के दौरान 15-17 आयु वर्ग के किशोरों को महीने के अंत तक पहला शॉट दिया जाएगा। यदि पहला चरण ठीक रहता है, तो अगस्त में 12-14 वर्ष समूह के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस आयु समूह के किशोरों का टीकाकरण सितंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। दक्षिणी चीन में गुआंग्शी क्षेत्र के अधिकारियों ने जुलाई से अक्टूबर तक 12-17 साल के बच्चों और किशोरों का टीकाकरण करने की योजना बनायी है। दक्षिणी चीनी प्रांत ग्वांगडोंग में अब भी अनुसंधान जारी हैं और नाबालिगों के लिए टीकाकरण योजना बनायी जा रही है। देश में 16 जुलाई तक 1.43 अरब से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण किए जा चुका था।