टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी

नयी दिल्ली, 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 40 हजार से कम नये मामले सामने आये और इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी हो गई। देश में शनिवार को 55 लाख 91 हजार 657 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार 492 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गया है। इस दौरान 43 हजार 910 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 हो गयी है। सक्रिय मामले 5331 घटकर चार लाख छह हजार 822 रह गये हैं। इसी अवधि में 491 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 27 हजार 862 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

दिल्ली में सुस्त पड़ा कोरोना! 24 घंटे में 1000 से कम मामले, रिकवरी दर बढ़कर  97.39% - Delhi corona updates 956 new cases in last 24 hrs 122 death read  more - AajTak
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3423 घटकर 74482 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 9356 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6139493 हो गयी है, जबकि 128 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133845 हो गया है।

Leave a Reply