दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.17 फीसदी, मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार
नयी दिल्ली,
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 124 नये मामले सामने आये तथा सात मरीजों की मौत हो गयी। राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.17 फीसदी रह गयी है और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों की संख्या से तीन गुना अधिक यानी 398 रही जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है। रविवार को सक्रिय मामले घट कर 2,091 रह गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 124 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,32,292 तक पहुंच गयी जबकि 398 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,05,287 हो गयी। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.17 फीसदी ही रह गई है।
इस दौरान सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,914 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बनी हुई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,670 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर अब 4752 रह गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 86131 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से कोरोना की पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 60,443 रही, जबकि कोरोना का दूसरा टीका लगवाने वालों की संख्या 25688 रही।