टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट

नयी दिल्ली, 

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या वायरस की चपेट में आने वाले लोगों से थोड़ी अधिक रही तथा मौतों का आंकड़ा एक बार फिर हजार के नीचे आ गया। इस बीच शनिवार को 37 लाख 23 हजार 267 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 37 करोड़ 57 लाख 70 हजार 291 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

India Reports 132364 New Covid Cases And 2713 Deaths In The Last 24 Hours  As Per Health Ministry - कोरोना: दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24  घंटे में दर्ज हुए 1.32
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,611 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ आठ लाख 36 हजार 327 हो गया है। इस दौरान 41हजार 526 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 99 लाख 75 हजार 064 हो गयी है। सक्रिय मामले 915 घटकर चार लाख 54 हजार 118 हो गये हैं। इसी अवधि में 895 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख आठ हजार 040 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.47 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1776 बढ़ने के बाद यह संख्या 117270 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 6026 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5906466 हो गयी है जबकि 494 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 125528 हो गया है।

Leave a Reply