उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

अमेरिका,ब्राज़ील और भारत में कोरोना से साढ़े छह लाख लोगों की मौत

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली

विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका,ब्राज़ील और भारत में इस महामारी के प्रकोप से अब तक साढ़े छह लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि विश्व में कोरोना से 17.15 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना से जहां सर्वाधिक 322,589 लोगों की मौत हुई है वही ब्राज़ील में कोरोना से 188,259 और भारत में इससे 146,111 लोगों की मौत हुई है। इन तीनों देश में कोरोना से अबतक 656,959 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7,79,58,369 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17 लाख 15 हजार 945 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 82 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 322,589 लोगों की मौत हुई है। संक्रमणों के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच कर 10,099,066 हो गई है जबकि 96.63 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 2.89 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 146,444 हो गयी है।

Coronavirus In World Live Update Covid 19 Cases In Italy Iran China Wuhan  Us France Pakistan Spain Germany Uk Norway South Korea - Corona World Live:  दुनियाभर में साढ़े तीन लाख से
ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 73.18 लाख से ज्यादा हो गयी है और 65 लाख से अधिक मरीज ठीक हो गए है जबकि इससे महामारी 188,259 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 28.50 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि 50,743 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में करीब 25.35 लाख लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 61,019 मरीजों की मौत हाे चुकी है। ब्रिटेन में 20.79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 67,718 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 20.43 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 18,351 लागों की मौत हुई है। इटली में अब तक 19.64 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 69,214 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.97 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,926 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 15.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41,813 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 15.34 लाख लोग आ चुके हैं तथा 26,656 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 15.18 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,680 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 13.25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 118,598 लाख से ज्यादा लोगों की लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के 12.07 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 25,474 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 11.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,816 लोगों की मौत हो गई है।

Coronavirus Covid 19 Cases Today Latest News: Spike Of 86432 Cases And 1089  Deaths Reported Covid19 Tally In The Country Rises To 4023179 - पहले 107  दिन में मिले 85 हजार संक्रमित,
यूक्रेन में 9.98 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हए जबकि 17,201 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक करीब 9.97 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 37,103 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में करीब 9.30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24,691 लोग काल के गाल में समा गए हैं। नीदरलैंड में कोरोना से सात लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,578 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या करीब 6.71 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 20,085 तक पहुंच गया है। बेल्जियम में कोरोना से करीब 6.26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 18,697 लोगाें की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 6.24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,331 लोगों की मौत हुई है। चिल्ली में कोविड-19 से अब तक 5.85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 16,154 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं इराक में संक्रमितों की संख्या 5.84 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,697 तक पहुंच गया है। कनाडा ने बंगलादेश को कोरोना संक्रमितों के मामले में पीछे छोड़ दिया है जहां अबतक 5.19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमति हुए हैं, जबकि 14,346 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 05.02 लाख पार कर गयी और 7,280 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.59 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,947 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 4.59 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,392 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से अब तक 4.17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 6,957 लोगों की जान जा चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से अब तक करीब 4.04 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 6,662 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से 3.742 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3,099 लोगों की जान जा चुकी है। सऊदी अरब में भी कोरोना से 3.67 लाख लोग प्रभावित हैं जबकि 6122 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,949 , बोलीविया में 9036, मिस्र में 7130, चीन में 4765 और ग्वाटेमाला में 4656 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply