अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

ब्राजील में कोरोना मृतकों को आंकड़ा 4.70 लाख के पार

रियो डी जेनेरो, 

ब्राजील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से मृत लोगाें का आंकड़ा चार लाख 70 हजार से पार हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,68,41,408 तक पहुंच गयी है और इस महामारी से 4,70,842 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona In The World: Brazil Has More Deaths Than Italy, Crosses 6.7 Million Infected In The World - दुनिया में कोरोना: ब्राजील में इटली से ज्यादा मौतें, विश्व में संक्रमित 67 लाख

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,936 नए मामले सामने आए और इस महामारी के संक्रमण से 1,454 और लोगों की मौत हो गयी। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब विश्व में तीसरे स्थान पर है जबकि कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

Leave a Reply