दुनिया में कोरोना के मामले 60 करोड़ के पार: डब्लूएचओ
जेनेवा। दुनिया भर में कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी के मामलों की संख्या 60 करोड़ के पार पहुंच गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डब्लूएचओ ने गुरूवार को जारी अपने नवीनतम आंकड़ों में बताया कि वैश्विक रूप से कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 60 करोड़ पांच लाख 55 हजार 262 तक पहुंच गयी है और इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से अब तक 64,72,914 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में इस महामारी से नौ करोड़ 32 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है और 10 लाख 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दोनों मामलों में पहले स्थान पर है। डब्लूएचओ के महासचिव टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस ने पिछले सप्ताह कहा हालांकि कोविड-19 के नये मामलों और मौतों की साप्ताहिक संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन दुनिया में इस साल अभी तक मृतकों का आंकड़ा 10 लाख पार पहुंच गया है। उन्होंने कहा, “यह नहीं कहा जा सकता है कि हम कोविड-19 के साथ जीना सीख रहे हैं क्योंकि केवल इस वर्ष मौत का आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा हो चुका है, जबकि इस महामारी में हम ढ़ाई वर्ष से जूझ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा थामने के लिए हमारे पास सभी आवश्यक सामान है।