टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी

नयी दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या में शनिवार को भी गिरावट जारी रही और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के केवल 414 नये मामले सामने आये तथा 60 और मरीजों की इस महामारी से मौत हुयी। राजधानी में 414 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,28,863 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 24,577 हो गयी। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के आधार पर संक्रमण दर घट कर 0.53 फीसदी रह गयी। इस दौरान 77,694 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें 77,280 संक्रमित नहीं पाये गये। शुक्रवार को संक्रमण दर 0.68 फीसदी रही थी। दिल्ली में अब तक 1.96 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस अवधि में मृत्यु दर 1.72 फीसदी रही। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 77,280 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 55,635 आरटीपीसीआर और 22,059 लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है।

दिल्‍ली में कोरोना मामलों में भारी गिरावट, पांच अप्रैल के बाद सबसे कम  संक्रमित covid cases decreasing in delhi as it records less corona positive  after five april on wednesday
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में इस दौरान 1,683 और मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13,97,575 हो गयी है। फिलहाल राजधानी में 2,855 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन हैं। सक्रिय मामलों की मौजूदा संख्या घटकर 6,731 रह गयी है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 12,296 रह गयी है। इसबीच पिछले 24 घंटों के दौरान 40,762 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया जिनमें 35,673 को पहली खुराक और 5,089 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। अब तक 55,92,728 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए आज कुछ और गतिविधियों को शुरू करने की घोषणा की जिसके तहत सोमवार से बाजार और माल्स ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे और मेट्रो का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply