जून में कोर उत्पादन 8.9 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली,
देश के औद्योगिक गतिविधियों की धड़कन माने जाने वाले कोर उत्पादन सूचकांक की वृद्धि दर जून 2021 में 8.9 प्रतिशत दर्ज की गयी है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि जून 2020 में कोर उत्पादन की दर 12.4 प्रतिशत गिरावट में दर्ज की गयी थी। मई 2021 में यह आंकड़ा 16.3 प्रतिशत की बढ़त में रहा था। कोर उत्पादन सूचकांक में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग को शामिल किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार जून 2021 कोयला उद्याेग का उत्पादन 7.4 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल-जून 2021 की अवधि में कोयला उत्पदन की वृद्धि दर आठ प्रतिशत रही है। इसी माह में कच्चे तेल का उत्पादन 1.8 प्रतिशत गिरा है। अप्रैल से जून की अवधि में इसका उत्पादन 3.4 प्रतिशत की गिरावट में दर्ज किया गया है।
आलोच्य माह में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 20.6 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष में अभी तक इसके उत्पादन में 21.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसी माह में रिफाइनरी का उत्पादन 2.4 प्रतिशत की बढ़त में रहा है। चालू वित्त वर्ष में जून तक इसका उत्पादन 15.4 प्रतिशत बढ़ा है। आंकड़ों में बताया गया है कि जून 2021 उर्वरक उद्याेग का उत्पादन दो प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि अप्रैल – जून 2021 की अवधि में उर्वरक का उत्पादन 1.7 प्रतिशत घटा है। इसी माह में इस्पात का उत्पादन 25 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से जून की अवधि में इसका उत्पादन 86 प्रतिशत उछला है। आलोच्य माह में सीमेंट का उत्पादन 4.3 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष में अभी तक इसके उत्पादन में 52.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसी माह में बिजली का उत्पादन 7.2 प्रतिशत की बढ़त में रहा है। चालू वित्त वर्ष में जून तक इसका उत्पादन 16.4 प्रतिशत बढ़ा है।