टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

आरएसएस के संगठनों की समन्वय बैठक शुक्रवार से

नयी दिल्ली, 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके अनुषांगिक संगठनों के बीच समन्वय के लिए संगठन मंत्रियों की दो दिन की अनौपचारिक बैठक कल नागपुर में शुरू होगी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी भाग लेंगे। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आज यहां बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष की भांति इस बार भी इस बैठक का आयोजन छोटे स्तर पर किया जा रहा है। श्री आंबेकर ने कहा, “नागपुर में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छोटी सामान्य अनौपचारिक समन्वय बैठक 3-4 सितंबर 2021 को हो रही है। वैसे हर वर्ष सितंबर में एक व्यापक बैठक होती है लेकिन कोरोना की परिस्थिति में पिछली बार छोटी बैठक हुई थी और इस वर्ष भी छोटी बैठक ही हो पा रही है। कोरोना की परिस्थिति सामान्य होने पर संभवतः अगले वर्ष के प्रारंभ में व्यापक बैठक होगी।”


उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ अखिल भारतीय अधिकारी एवं कुछ विविध संगठन जैसे विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, भारतीय मज़दूर संघ, विद्याभारती, आदि के अखिल भारतीय संगठन मंत्री उपस्थित रहेंगे। संघ के सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को लेखा जोखा लेकर बैठक में भाग लेंगे।

Leave a Reply