कांग्रेसियों ने टीकाकरण की मांग को लेकर राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
नयी दिल्ली,
कांग्रेस ने नागरिकों के निशुल्क तथा व्यापक स्तर पर टीकाकरण की मांग करते हुए ज़िला तथा प्रदेश मुख्यालयों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर साल के अंत तक सभी नागरिकों का टीकाकरण करने का सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर जिला अधिकारी तथा प्रदेश स्तर पर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे हैं। ज्ञापन भेजने वाले प्रमुख नेताओं में कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
पार्टी ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है इसलिए देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों का दिसंबर तक टीकाकरण जरूरी है। पार्टी का यह भी कहना है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर दिन एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना जरूरी है। कांग्रेस ने अपने बयान में कहा है कि ज्ञापनों के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि वह मोदी सरकार को निर्देश दें कि दिसंबर तक सभी नागरिकों के लिए निशुल्क टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।