नड्डा दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक
नयी दिल्ली,
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “पद्मभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित महान अभिनेता दिलीप कुमार जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने अपनी सिनेमाई प्रतिभा और सीमाओं से पार मिली अभिनय जगत की लोकप्रियता से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है।” उन्होंने कहा, “दिलीप कुमार के सिनेमा जगत के प्रति योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाऐं हैं।” उल्लेखनीय है कि अभिनेता दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली।