राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दुर्लभ डाक टिकटों के संग्रह होंगे प्रदर्शित
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार के डाक विभाग की ओर से शनिवार से यानी 11 से 15 फरवरी तक नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में एक राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी (अमृतपैक्स 2023) का आयोजन किया जा रहा है। संसद संग्रहालय और अभिलेखागार 11 से 15 फरवरी (11:00 पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न) तक प्रगति मैदान में बूथ नंबर पी4, हॉल नंबर 5 में डाक टिकट प्रदर्शनी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ टिकटों के अपने संग्रह का प्रदर्शन करेंगे। यह बड़े पैमाने पर प्रदर्शनी है जो टिकटों और सचित्र संग्रहों के माध्यम से भारत के इतिहास, संस्कृति, कला तथा विरासत को वर्षों तक उजागर करेगी।