जापान के साथ शांति एवं मित्रता कायम रखने के लिए चीन ने जतायी प्रतिबद्धता
बीजिंग। चीन ने जापान के साथ शांति एवं मित्रता की संधि की शनिवार को 45वीं वर्षगांठ पर दोनों देशों के बीच परस्पर संबंधों को कायम रखने की प्रतिबद्धता जतायी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां जारी बयान में कहा , “ चीन और जापान ने 45 साल पूर्व शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर किए थे। यह संधि दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग की भावना को परिलक्षित करती है। उन्होंने कहा, “ पिछले 45 वर्षों में चीन और जापान ने विकास का लंबा सफर तय किया है जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और अधिक मजबूत ही नहीं हुए बल्कि समृद्धि और स्थिरता में इनका योगदान रहा है। प्रवक्ता ने कहा, “ चीन और जापान के बीच संबंध सुधार और विकास के महत्वपूर्ण चरण में हैं। आशा है कि संधि की 45वीं वर्षगांठ पर दोनों देश इसी भावना के साथ राजनीतिक संबंधों को कायम रखने तथा आपसी सहयोग को मजबूती से बनाये रखेंगे तथा परस्पर संबंधों को इस तरह से कायम रखेंगे कि नये युग की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।