टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भारतीय मछुआरों को रिहा कराने के लिए केन्द्र सरकार सक्रिय

नयी दिल्ली,

भारत ने श्रीलंका के सुरक्षा बलों द्वारा 68 मछुआरों को हिरासत में लेकर उनकी दस नौकाएं जब्त करने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और श्रीलंका सरकार से उन्हें तुंरत करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि हम 18 से 20 दिसंबर के बीच श्रीलंका के अधिकारियों द्वारा तमिलनाडु के 68 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिए जाने और उनकी दस नौकाएं जब्त किये जाने को लेकर चिंतित है। प्रवक्ता ने कहा कि कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाया है और मछुआरों को तुरंत रिहा करने एवं नौकाओं को छोड़ने काे कहा है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर से तमिलनाडु के विभिन्न राजनीतिक दलों से ज्ञापन मिले हैं। राज्य के मुख्यमंत्री ने भी उनसे मुलाकात की है। विदेश मंत्री ने उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया है।


श्री बागची ने कहा कि जाफना स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने हिरासत में लिए गये मछुआरों से मुलाकात की है और उन्हें आवश्यक सहयोग दे रहे हैं। इसमें उन्हें कपड़े, प्रसाधन सामग्री, भोज्य पदार्थ, मास्क आदि के अलावा टेलीफोन से उनके परिवार से बात कराना शामिल है। भारतीय मछुआरों के लिए कानूनी सहायता भी उपलब्ध करायी जा रही है। एक मछुआरे की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक भारतीय अधिकारी ने अस्पताल में जाकर उसका हालचाल जाना।

Leave a Reply