टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सीबीआई ने ‘वीजा रिश्वत’ पर जूनियर चिदंबरम से की पूछताछ

नई दिल्ली,

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर चीनी नागरिकों को भारत का वीजा जारी करने के लिए 50 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप के एक मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्तिक चिदंबरम से गुरुवार को यहां पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद कार्तिक चिदंबरम सुबह लगभग 8:00 बजे केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे, जहां संबंधित अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की। सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रिश्वत के आरोप के इस मामले में कार्तिक के समेत मुंबई और पंजाब में मनसा स्थित पांच निजी कंपनियों के अलावा अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ गत सप्ताह प्राथमिकी दर्ज की थी।


सीबीआई ने इस मामले में कार्तिक के पिता पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के निवास समेत देश भर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में कथित रूप से शामिल एवं कार्तिक के करीबी सहयोगी एस. भास्करारामन को गिरफ्तार किया था। इस बीच, कार्तिक चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा,“ मुझे फंसाने वाले मामलों में – एयरसेल – फर्जी, इनक्स-अधिक फर्जी, वीज़ा – सबसे अधिक फर्जी।

Leave a Reply