सीबीआई ने 192.48 करोड़ के बैंक ऋण धोखाधड़ी में दिल्ली में छापे मारे
नयी दिल्ली,
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 192.48 करोड़ रुपये की बैंक ऋण धोखाधड़ी के आरोपी एक निजी मीडिया एवं मनोरंजन कपंनी के आलाधिकारियों के दिल्ली के दो ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मेसर्स मोलीनार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं जमानती, प्रबोध कुमार तिवारी, निदेशक एवं जमानती अभिषेक तिवारी और आनंद तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
इन अधिकारियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक ऑफ इंडिया से करीब 192.48 रुपये के ऋण हासिल करने एवं रकम हेराफेरी करने के आरोप हैं। बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने ये छापेमारी की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।