टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सीबीआई ने कथित बैंक धोखाधड़ी के आरोप में एक भगोड़े को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में फरार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान गुजरात स्थित एक निजी फर्म के निदेशक संजय आर गुप्ता के रूप में हुई है। सीबीआई के अधिकारियों ने उसे केन्या की राजधानी नैरोबी से आते समय गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि 27 जून 2012 को अहमदाबाद में केनरा बैंक की अंचल कार्यालय की शिकायत पर गुजरात स्थित एक निजी कंपनी और उसके निदेशकों, एक अन्य निजी कंपनी के मालिक सहित कई लोगों के खिलाफ बैंक को 20.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

बाद में 24 दिसंबर, 2013 को अहमदाबाद के मिर्जापुर की अदालत में निजी कंपनी के निदेशक ,मालिक और बैंक अधिकारियों सहित आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। मामले में आरोपी गुप्ता काफी समय से फरार था। उसके खिलाफ एलओसी और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। आरोपी को अहमदाबाद की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply