टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

केरल में कोविड के नये रुप जेएन – 1 का मामला

नयी दिल्ली।  केरल में कोविड के नये रुप जेएन-1 का एक मामला सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि केरल में कोविड के नये रुप जेएन-1 का एक मामला मिला है। यह मामला भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम -आईएनएसएसीओजी की नियमित निगरानी में आया है। मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय अधिकारी लगातार राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। यह मामला उस समय सामने आया है जब मंत्रालय राज्य में स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के आकलन के लिए माक ड्रिल कर रहा था।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद‌ (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि यह मामला आठ दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम‌ में काराकुलम में आरटी-पीसीआर नमूने में पाया गया था। नमूने का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था। मरीज में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। यह मरीज कोविड-19 के संक्रमण से उबरा है। कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी दिशानिर्देशों के अनुसार इंफ्लूएंजा के मरीजों का कोविड-19 परीक्षण किया जाता है और सकारात्मक मामलों को संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाता है। पिछले कुछ हफ्तों से केरल में कोविड -19 मामलों में बढ़ोतरी का रुझान देखने को मिल रहा है।