विनेश फोगाट मामले पर (कैस) का फैसला फिर टला
नयी दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट मामले की सुनवाई कर रही कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के एडहॉक डिवीजन (कैस) ने मंगलवार को आने वाले फैसले को 16 अगस्त के लिए टाल दिया है। कैस ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, “ओलंपिक गेम्स के के नियमों के अनुच्छेद 18 के तहत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को फैसला देने के लिए समय सीमा 16 अगस्त तय की है। उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला पहलवान ने विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती 50 किलो वर्ग में फाइनल में पहुंच गई थी, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले जब उनका वजन 100 ग्राम पाये जाने के बाद उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया। विनेश ने अयोग्य ठहराये जाने के बाद विनेश ने रजत पदक साझा करने की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) में अपील की थी।