अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

यूक्रेन में कारों पर हमला, 23 की मौत

कीव।  यूक्रेन की सेना ने जपोरिजिया क्षेत्र में कारों के काफिले पर हमला किया जिससे 23 नागरिकों की मौत हो गयी और 34 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी जपोरिजिया क्षेत्रीय प्रशासन के सदस्य व्लादिमीर रोगोव ने शुक्रवार को दी। श्री रोगोव ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने जपोरिजिया क्षेत्र में नागरिकों के साथ-साथ कारों के काफिले पर हमला किया। रोगोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि इस हमले में अब तक 23 नागरिकों की मौत हो चुकी जबकि 34 अन्य घायल हैं।

Leave a Reply