खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बटलर के 89, राजस्थान के 188/6

कोलकाता, 

फॉर्म में चल रहे जोस बटलर की 89 रन की जबरदस्त पारी से राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में छह विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 56 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। बटलर पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। अपनी इस पारी से उन्होंने टूर्नामेंट में 700 रन पूरे करते हुए अपने रनों की संख्या 718 पहुंचा दी। कप्तान संजू सैमसन ने 26 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। देवदत्त पडिकल ने 20 गेंदों पर 28 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। राजस्थान के स्कोर में 10 वाइड सहित 11 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।


राजस्थान की पारी को दो हिस्सों में आंका जा सकता है। पहला हिस्सा जहां बटलर के बल्ले पर गेंद लग ही नहीं रही थी। इस दौरान पहले संजू सैमसन और फिर देवदत्त पडिकल ने तेज़ गति से रन बनाए और दबाव बनने नहीं दिया। इसके बाद जब बटलर का बल्ला चला तो दूसरे भाग में गेंद सीमा रेखा के बाहर जाती नज़र आई। अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी राशिद को संभलकर खेलने के अलावा उन्होंने बाक़ी बचे सभी गेंदबाज़ों को अपना शिकार बनाया। 56 गेंदों पर 89 रन बनाकर उन्होंने बताया कि क्यों ऑरेंज कैप उनके सिर पर विराजमान है।

Leave a Reply