टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस गुरुवार को भारत यात्रा पर

नयी दिल्ली,

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस 31 मार्च को भारत की सरकारी यात्रा पर आयेंगी। सुश्री ट्रस इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगीं। वह भारत- ब्रिटेन स्ट्रैटेजिक फ्यूचर्स फोरम के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगी। ब्रिटिश विदेश मंत्री की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन में पिछले एक महीने से युद्ध जारी है। सुश्री ट्रस ने यूक्रेन के संकट पर हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की थी। इस बात की जानकारी देते हुए डा. जयशंकर ने ट्वीट किया था कि सुश्री लिज ट्रस के साथ उनकी टेलीफोन पर वार्ता हुई है। उन्होंने बताया था कि यूक्रेन की स्थिति पर दोनों में गहन विचार विमर्श हुआ। वार्ता में सुश्री ट्रस ने भारत और ब्रिटेन में भविष्य के लिए निर्धारित योजनाओं पर मिलकर काम करने की बात कही थी। गौरतलब है कि सुश्री ट्रस आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में दो दिनों के लिए भारत आई थी। इस दौरान उन्होंने डा. जयशंकर से मुलाकात की थी और कहा था कि भारत के साथ साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण है।


उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर सुश्री लिज ट्रस ने कुछ दिनों पहले पूरी दुनिया को चेताया भी था। सुश्री ट्रस का कहना है कि यह संघर्ष कई सालों तक चल सकता है। गत चार मई, 2021 को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच आयोजित भारत-ब्रिटेन आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-ब्रिटेन संबंध एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए उन्नत किया गया था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्चुअल समिट के बाद से ब्रिटिश विदेश मंत्री की यह दूसरी भारत यात्रा होगी और वर्चुअल समिट के दौरान शुरू किए गए रोडमैप 2030 पर प्रगति का आकलन करने का अवसर प्रदान करेगी। यह यात्रा व्यापार और निवेश, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा व सुरक्षा, जलवायु सहयोग, शिक्षा तथा डिजिटल संचार जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और गहरा करने का काम करेगी। गौरतलब है कि यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र देशों के रूप में मान्यता देने के तीन दिन बाद रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन में लड़ाई शुरू कर दी थी। इसके बाद से भारत समेत तमाम देशों ने इस लड़ाई को खत्म करने के लिए कई कोशिशें भी की है।

Leave a Reply