अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

ब्रिटेनः प्रधानमंत्री जॉनसन दे सकते हैं इस्तीफा

लंदन।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि अगर उन्हें लगेगा कि ब्रिटिश सरकार अपना काम जारी नहीं रख सकती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टोफर पिंचर की उप मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्ति के संबंध में हाल ही में एक घोटाले के कारण पिछले दो दिनों में आधा दर्जन मंत्रियों ने जॉनसन की सरकार से इस्तीफा दिया है, जिसके बाद यह बयान आया है। जॉनसन ने संसद में एक भाषण में कहा,’अगर ऐसी परिस्थिती हुई, जिनमें सरकार चलाना मुश्किल होगी और हमें दिए गए जनादेश का निर्वहन करना असंभव होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “ मुश्किल परिस्थितियों में एक प्रधानमंत्री का काम चलते रहना चहिए और मैं यही करने जा रहा हूं।

Leave a Reply