अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

फिलीपींस में नौका डूबी, सभी 67 यात्री बचाए गए

मनीला।  फिलीपींस में लुजोन द्वीप के दक्षिण प्रांत क्विजोन में गुरुवार दोपहर 67 यात्री सवार एक नौका डूब गयी। यहां के तट रक्षक (पीसीजी) ने यह जानकारी दी। पीसीजी ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:00 बजे उस वक्त हुआ, जब नौका क्वेज़ोन प्रांत के पोलिलो द्वीप को पार कर रही थी। इस पर 60 यात्री और सात दल सवार थे। सूचना मिलते ही बचावकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उल्लेखनीय है कि द्वीपसमूह देश में बार-बार आने वाले तूफान, खराब रखरखाव वाली नौकाओं, भीड़भाड़ और सुरक्षा नियमों के कमजोर कार्यान्वयन के कारण नौका दुर्घटनाएं आम हैं। पिछले सप्ताह, 70 लोगों सवार एक नाव मनीला के पूर्व में रिज़ल प्रांत के पास लगुना डे बे में पलट गई थी। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, इस नाव की अधिकतम क्षमता 42 लोगों को बैठाने की थी।

Leave a Reply