अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पाकिस्तान में हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट, तीन मरे, 21 घायल

इस्लामाबाद,

पाकिस्तान के लाहौर शहर में बुधवार को एक आवासीय क्षेत्र में जोरदार विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि विस्फोट लश्कर ए-तैयबा के संस्थापक एवं जमात उल-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के पास हुआ। हाफिज को संयुक्त राष्ट्र संघ ने आतंकवादी घोषित कर रखा है तथा वह 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार है।

पाकिस्तान में हाफिज सईद के घर के बाहर विस्फोट, तीन मरे, 21 घायल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विस्फोट पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ और विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज बहुत दूर सुनाई दी तथा क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। लाहौर के उपायुक्त रियाज मलिक ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की कि घायलों में महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से कई लोगों को समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा कुछ घायलों की हालत गंभीर है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है और पुलिस महानिरीक्षक से घटना की रिपोर्ट मांगी है। श्री बुजदार ने टवीट कर कहा कि राज्य सरकार हताहतों के परिवारों के साथ सहानुभूति रखती है और घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply