टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

केरल में धार्मिक स्थल पर विस्फोट निंदनीय : कांग्रेस

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने रविवार को केरल में धार्मिक स्थल पर हुए विस्फोट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि इस घटना की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा तथा तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने इन विस्फ़ोटों को केरल की विविधता को तोड़ने की साजिश बताया और कहा कि यह निंदनीय कृत्य है और जिन्होंने भी यह साजिश रची है उनका पर्दाफाश करने के लिए मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच आवश्यक है। श्रीमती वाड्रा ने कहा “केरल में एक प्रार्थना सभा के दौरान हुआ धमाका अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।

सभ्य समाज में हिंसा और खून-खराबे की कोई जगह नहीं हो सकती। ऐसी कायराना हरकतों के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार से अपील है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वेणुगोपाल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आज केरल के एर्नाकुलम में हुए विस्फोटों की निंदा करती है। हम केरल और उसकी विविधता में एकता की परंपरा के खिलाफ रची जा रही साजिश का पर्दाफाश करने के लिए निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग करते हैं। इन ताकतों द्वारा केरल के वातावरण को विषाक्त नहीं किया जाएगा और न ही किया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी केरल के लोगों से अपील करती है कि वे एक साथ आएं और इन जहरीले तत्वों को हराएं।

इससे पहले श्री थरूर ने कहा, “केरल में एक नियमित धार्मिक सभा में बम से हमले की खबर से स्तब्ध और क्षुब्ध हूं। मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं और त्वरित पुलिस कार्रवाई की मांग करता हूं। अपने राज्य को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते देखना दुखद है। मैं सभी धर्मों के नेताओं से इस तरह की बर्बरता की निंदा करने और अनुयायियों को ऐसी घटनाओं के विरुद्ध एकजुट होने की सीख देने का उनसे आग्रह करता हूं। हिंसा से और ज्यादा हिंसा भड़कने के अलावा कुछ और हासिल नहीं होता है। गौरतलब है कि केरल के एर्नाकुलम में आज कई धमाके हुए जिनमे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 40 लोग घायल हुए हैं। धमाका ईसाई कन्वेंशन सेंटर में हुआ है इसके बाद केंद्र सरकार ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है।

Leave a Reply