टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भाजपा ने केसीआर की ‘अलोकतांत्रिक’ सरकार को गिराने का किया आह्वान

हैदराबाद/नयी दिल्ली ,

तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और करीमनगर से लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार ने शुक्रवार को राज्य के लोगों से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की लोकतंत्र विरोधी सरकार को सत्ता से हटाने का आह्वान किया। संजय कुमार ने भारत के संविधान को फिर से तैयार करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए आह्वान के विरोध में नयी दिल्ली में तेलंगाना भवन से संसद तक पदयात्रा (पैदल मार्च) निकाला। उन्होंने कहा,“भारत के संविधान को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन हमें केसीआर के इस दलित विरोधी, गिरिजन विरोधी और कमजोर वर्ग विरोधी शासन को उखाड़कर बंगाल की खाड़ी में फेंकना है तथा तेलंगाना के इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘टीआरएस मुक्त तेलंगाना’ का निर्माण भाजपा का एकमात्र उद्देश्य है। लोकतांत्रिक तेलंगाना तभी संभव है जब केसीआर के जन विरोधी शासन को राज्य से उखाड़ फेंका जाए।

श्री संजय कुमार ने कहा,“उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) खुद को एक और अंबेडकर के रूप में पेश करने की साजिश रची है ताकि उनका अपना इतिहास पाठ्य पुस्तकों में दर्ज हो सके। इससे पहले उन्होंने डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ इस पदयात्रा में सांसद सोयम बापू राव और धर्मपुरी अरविंद, राज्य भाजपा महासचिव बंगारू श्रुति, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार नुने बलाराजू और संसदीय दल कार्यालय सचिव के बालासुब्रमण्यम सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए।