बिरला कल 11वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
नयी दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को बेंगलुरु स्थित विधान सौध में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 11वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित विशिष्टजनों को संबोधित करेंगे। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और श्री बिरला 13 सितंबर को समापन सत्र को संबोधित देंगे। इस 11 से 13 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सीपीए कर्नाटक शाखा के तत्वावधान में राज्य विधान सभा द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री बिरला एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और स्मारिका का विमोचन भी करेंगे। विधान सौध में आयोजित किए जा रहे उद्घाटन समारोह में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के सभापतियों/अध्यक्षों सहित पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे। विदेशी संसदों के पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के अध्यक्ष और महासचिव को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।