बिरला ने की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक
नयी दिल्ली,
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में गतिरोध दूर करने के लिए आज यहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। लोकसभा अध्यक्ष के चैम्बर में हुई इस बैठक में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के प्रो. सौगत राय एवं कल्याण बनर्जी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचन्द्रन, तेलुगू देशम पार्टी के गल्ला जयदेव, बहुजन समाज पार्टी के ऋतेश पांडेय, वाईएसआर कांग्रेस के मिथुन रेड्डी, बीजू जनता दल के अनुभव मोहंती, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के ए राजा, शिवसेना के विनायक राऊत आदि शामिल थे।
श्री बिरला ने लोकसभा में पूरे मानसून सत्र में गतिरोध बने रहने के बाद अब शीतकालीन सत्र में भी गतिरोध को दूर करने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई थी। राज्यसभा में पिछले सत्र के आखिरी दिनों में हुए अभूतपूर्व हंगामे के कारण उच्च सदन के 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन के कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव चरम पर पहुंच गया है।