बिहार विधानसभा चुनाव में 13 सीटों के नतीजे घोषित
नयी दिल्ली,
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में हुए चुनाव में आज शाम 5:30 बजे तक 13 सीटों के नतीजे सामने आ गए और देर रात तक सभी सीटों के परिणाम आने की संभावना है। अब तक चार करोड़ 11लाख वोटों में से दो करोड़ 75 करोड़ मतों की गिनती पूरी हो गई है और इस तरह दो तिहाई मतगणना का काम सम्पन्न हो गया है
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आज शाम पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना अधिकारियों को कहा गया है कि वे जल्दबाजी में मतों की गिनती का काम न करें । उन्होंने यह भी बताया कि मतों की गिनती की रफ्तार में धीमी नही है बल्कि कोविड-19 नए दिशानिर्देशों को की वजह से मतगणना का काम पहले की तरह नहीं किया जा रहा है। मतदान केंद्रों की संख्या और ईवीएम संख्या बढ़ने के कारण मतगणना का काम अधिक हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना केंद्रों में 50 फीसदी से अधिक राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और कई केंद्रों पर तो 75 प्रतिशत राउंड गिनती पूरी हो गई है । यह देखते हुए देर रात तक सभी नतीजों के परिणाम आने की उम्मीद है