टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीयव्यापार

कोयला आयात में कमी लाने में बड़ी सफलता: मंत्रालय

नयी दिल्ली, 

भारत अपनी अर्थव्यवस्था में बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद कोयले का उत्पादन बढ़ाते हुए इसका आयात करने में सफल रहा है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा खपत वाला देश है और बिजली की मांग हर साल 4.7 प्रतिशत बढ़ रही है। कोयला मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार चालू वित्त वर्ष में नवंबर 2021 तक कोयला आधारित बिजली उत्पादन 671.906 अरब यूनिट रहा। यह वित्त वर्ष 20 की इसी अवधि के दौरान 638.82 अरब यूनिट के उत्पादन की तुलना 5.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। विज्ञप्ति के अनुसार आयातित कोयला आधारित बिजली उत्पादन जो अप्रैल से नवंबर 2019 के दौरान 61.78 अरब यूनिट था, चालू वित्त वर्ष 22 की इसी अवधि के दौरान 51.38 प्रतिशत कम हो कर 30.036 अरब यूनिट रहा। गैर कोकिंग कोयले के सभी ग्रेड का आयात वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के 13.151 करोड़ टन की तुलना में 2021-22 की अप्रैल से नवंबर की अवधि के दौरान कम होकर 10.736 करोड़ टन रहा। यह आयात में लगभग 18.36 प्रतिशत की तुलनात्मक गिरावट दर्शाता है। मुख्य रूप से बिजली क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले गैर कोकिंग कोयले का आयात वित्त वर्ष 2019- 20 की इसी अवधि के 4.653 करोड़ टन की तुलना में चालू वित्त वर्ष में नवंबर, 2021 तक से 1.973 करोड़ टन तक रहा जो कोविड पूर्व की अवधि की तुलना में कोयला आयात में 57.59 प्रतिशत की कमी दर्शाता है।


बयान में कहा गया है कि कोयला क्षेत्र में आत्म निर्भरता बढ़ाने की पहल से अप्रैल से नवंबर 2021 की अवधि में कोयले का कुल आयात भी घटकर 14.714 मीट्रिक टन हो गया है, जो वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि के दौरान 16.557 मीट्रिक था। इस तरह इसमें लगभग 11.13 प्रतिशत की कमी आयी है और खासकर ऐसे समय जब कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले के दाम ऊंचे स्तर पर हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष विदेशी मुद्रा भंडार की महत्वपूर्ण बचत हुई है। कोयला मंत्रालय ने एमएमडीआर (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत खनिज रियायत (संशोधन) नियम, 1960 में भी संशोधन किया है, ताकि कैप्टिव खानों के पट्टेदारों को अपनी आंतरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद कुल अतिरिक्त उत्पादन का 50 प्रतिशत तक कोयला या लिग्नाइट बेचने की अनुमति मिल सके। वित्त वर्ष 2021-22 में नवंबर तक कैप्टिव खानों से 5.327 टन कोयले का उत्पादन किया गया जो वर्ष 20219-20 की इसी अवधि के3.15 करोड़ टन टन से 36.06 प्रतिशत अधिक है। सुधारों से कोयले के घरेलू उत्पादन में 9.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और कुल कोयला उत्पादन 2019-20 की अप्रैल-नवंबर की अवधि के 41 करोड़ टन की तुलना में चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44.75 करोड़ टन रहा

Leave a Reply