अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बाइडेन के अभियान से जीत नहीं मिलती: पेलोसी

वाशिंगटन।  अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि श्री जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के लिए मनाने के प्रयास में शामिल हो गयी थीं, क्योंकि ऐसा लगाता था कि उनके (श्री बाइडेन) अभियान से डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत नहीं मिलती। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पेलोसी ने कहा , “अब मैं वास्तव में एक बेहतर अभियान की मांग कर रही थी। हमारे पास ऐसा कोई अभियान नहीं था जो जीत की राह पर हो।” उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सामने आयी घटनाएं वास्तव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी के पक्ष में थीं। जुलाई की शुरुआत में श्री बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के इरादे को लेकर कांग्रेस के डेमोक्रेट्स को भेजे गये पत्र को सांसदों ने स्वीकार नहीं किया।

पेलोसी ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी में सैकड़ों लोग जो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार में बदलाव चाहते थे, उन्होंने उनसे सलाह मांगी। उन्होंने हालांकि यह जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने श्री बाइडेन को दौड़ से हटने के लिए कहा था। पिछले महीने श्री बाइडेन ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया और अपने स्थान पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया। एनबीसी न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पेलोसी ने श्री बाइडेन के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से इनकार करने में अहम भूमिका निभायी।