अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

भूटान-चीन ने सीमा मसले के हल के लिए एक करार पर किये दस्तखत

थिम्पू, 

भूटान और चीन ने अपने सीमा विवाद को लेकर बातचीत को तेजी से आगे बढ़ाने के मकसद से एक त्रिचरणीय रोडमैप को स्वीकृति प्रदान करते हुए आज इस आशय के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। एक वर्चुअल बैठक में भूटान के विदेश मंत्री ल्योन्पो तांदी दोर्जी और चीन के सहायक विदेश मंत्री वू जियांगहाओ ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। समझौता ज्ञापन की प्रतियों को बाद में राजनयिक माध्यम से एक दूसरे को सौंपा जाएगा। भूटान के विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। भूटान एवं चीन के बीच सीमा को लेकर बातचीत 1984 में शुरू हुई थी और दोनों पक्षों के बीच सीमा मसले पर 24 दौर और विशेषज्ञ समूह की दस दौर की बैठकें हो चुकीं हैं। ये बातचीत 1988 में सीमा विवाद के समाधान के दिशानिर्देशक सिद्धांतों के संयुक्त दस्तावेज तथा 1998 के भूटान चीन सीमा पर शांति, स्थिरता एवं यथास्थिति बरकरार रखने के समझौते के आलोक में हाे रही है।


विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष अप्रैल में कुन्मिंग में विशेषज्ञ समूह की दसवीं बैठक के दौरान दाेनों पक्ष इस तीन चरण वाले रोडमैप पर सहमत हुए थे जिससे सीमा मसले को लेकर जारी बातचीत की प्रक्रिया तेज करने में मदद मिलेगी। भूटानी विदेश मंत्रालय ने अपेक्षा व्यक्त की कि इस रोडमैप के सौहार्द्र, परस्पर समझ की भावना से क्रियान्वयन करके भूटान एवं चीन के बीच सीमा मसले का दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान सफलतापूर्वक हो सकता है।

Leave a Reply