टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

दलदल में पुलिस अफ़सर के किरदार में नजर आयेंगी भूमि पेडनेकर

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी वेब सीरीज़ दलदल में पुलिस अफ़सर का किरदार निभाती नजर आयेंगी। भूमि पेडनेकर सीरीज़ दलदल में वह डीसीपी रीटा फरेरा बनी हैं, जो शांत लेकिन सख़्त अफ़सर है और अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती है। भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्हें ऐसे किरदार पसंद हैं जो बिल्कुल परफेक्ट न हों, बल्कि असली इंसानों जैसे लगें। वह अपने रोल को आसान या सुंदर दिखाने की कोशिश नहीं करतीं, बल्कि उसे जैसा है वैसा ही दिखाना चाहती हैं।रीटा फरेरा एक ऐसी अफ़सर है जो पुरुषों से भरे पुलिस सिस्टम में काम करती है। वह ज़्यादा बोलती नहीं है और अपनी भावनाएं भी कम दिखाती है।
भूमि पेडनेकर ने बताया कि रीटा शोर मचाकर नहीं, बल्कि शांत तरीके से अपनी बात रखती है, और यही उसे अलग बनाता है। भूमि का कहना है कि समाज में महिलाओं से हमेशा अच्छा और सही बनने की उम्मीद की जाती है, लेकिन वह इस सोच को बदलना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला उलझी हुई या खामियों से भरी है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दलदल एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है, जिसे अमृत राज गुप्ता ने निर्देशित किया है और अबंडैंशिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम रोल में हैं।यह सीरीज़ 30 जनवरी से प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी और भारत समेत दुनिया के कई देशों में स्ट्रीम की जाएगी।