विश्व कप से बाहर होने के लिये बल्लेबाज ज़िम्मेदार : सिमन्स
होबार्ट। दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज के कोच फ़िल सिमन्स ने टी20 विश्व कप 2022 के पहले ही दौर में टीम के बाहर होने का ज़िम्मेदार बल्लेबाजों को ठहराया है। वेस्ट इंडीज ने पहले दौर के करो या मरो मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन वह आयरलैंड के सामने 20 ओवर में सिर्फ 147 रन का लक्ष्य ही रख सकी। आयरलैंड ने यह लक्ष्य एक विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। सिमन्स ने शुक्रवार को मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि आज हम आवश्यकताओं पर खरे ही नहीं उतर सके। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम उसे बरकरार नहीं रख सके। आज आयरलैंड ने सभी विभागों में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हमें मैच से बाहर कर दिया। सिमन्स ने कहा कि बल्लेबाजी से जुड़ी समस्याएं टूर्नामेंट में प्रवेश करने से पहले ही पेश आ रही थीं। कोच सिमन्स ने कहा, “हम अच्छे स्तर की क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हमारे पास बल्लेबाज हैं, क्षमता है लेकिन हम इसे एक साथ नहीं ला रहे हैं। हमारे गेंदबाज दस में से नौ बार अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन बल्लेबाजों वास्तव में कसौटी पर नहीं उतरे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाज न केवल विश्व कप में बल्कि विश्व कप से पहले भी अपने प्रदर्शन से निराश होंगे। बल्लेबाजों को खुद को देखने और काम करने की जरूरत है। उन्हें विचार करना चाहिये कि खेल में टिकने के लिये लिए हम 170, 180 रन कैसे बनाएं क्योंकि गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं।