खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बजरंग की अमेरिका में एक महीने ट्रेनिंग को मिली मंजूरी

नयी दिल्ली, 

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके और पदक के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे पहलवान बजरंग पुनिया को अमेरिका में एक महीने ट्रेनिंग की इजाजत मिल गयी है। यह फैसला मिशन ओलंपिक सेल की 50वीं बैठक में लिया गया। यह शिविर इस साल चार दिसंबर से तीन जनवरी 2021 तक मिशिगेन के क्लिफ कीन कुश्ती क्लब में होगा।

बजरंग की अमेरिका में एक महीने ट्रेनिंग को मिली मंजूरी

इसमें 14 लाख रुपये का खर्च आएगा। कोरोना वायरस के बाद ट्रेनिंग गतिविधियां शुरु होने पर बजरंह सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में ट्रेनिंग कर रहे थे। वह अपने कोच एमजारिओस बेंटिनिदिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका जाएंगे। ट्रेनिंग शिविर में वह दो बार के ओलंपिक विजेता सर्जेई बेलोगलाजोव की कोचिंग में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के साथ ट्रेनिंग करेंगे। उल्लेखनीय है कि बजरंग ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ ओलम्पिक कोटा हासिल किया था। बजरंग गत बुधवार को संगीता फोगाट के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

Leave a Reply