आजम खान से जुड़ी याचिका पर सुनवाई 24 अगस्त के लिए स्थगित
नयी दिल्ली,
उच्चतम न्यायालय ने आपराधिक धोखाधड़ी मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान से जुड़ी याचिका की सुनवाई 24 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ ने अब्दुल्ला आजम की ओर से पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को सलाह दी कि इस मामले में संयुक्त सुनवाई लाभप्रद होगी।
श्री सिब्बल ने कहा कि वह इस मामले में विचार करके न्यायालय को अवगत करायेंगे। इसके बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तारीख मुकर्रर की।