टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

केन्द्रीय पुलिस बलों के कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये

नयी दिल्ली, 

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को यहां सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अंतिम दस कर्मचारियों को आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड प्रदान किए जिसके साथ ही सभी केन्द्रीय पुलिस बल कर्मियों को ये स्वास्थ्य कार्ड मिल गये हैं। इस अवसर पर सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी और सशस्त्र पुलिस बलों के जवान उपस्थित थे। श्री राय ने इस मौके पर कहा कि 2018 में आयुषमान योजना की शुरूआत के बाद गत 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने केन्द्रीय पुलिस बलों के लिए इस योजना का उद्घाटन किया था। इस योजना के तहत 35 लाख पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों को रिकॉर्ड समय में आयुष्‍मान सीएपीएफ कार्ड वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि जवानों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य का प्रबंध और कल्याण सुनिश्चित करना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पहले परामर्श एवं जांच सुविधा केवल बलों के अस्पतालों या अन्य सरकारी अस्पतालों या सीजीएचएस के पैनल में शामिल अस्पतालों में ही उपलब्ध थी लेकिन अब इस योजना के तहत आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के सूचीबद्ध लगभग 24 हजार अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा कैशलेस आधार पर उपलब्ध होगी और इस योजना में होने वाले खर्च की कोई सीमा नहीं रखी गयी है। विभिन्न बलों के कार्मिकों के परिजन जो देश के सुदूर क्षेत्रों में रहते हैं, उनके लिए इलाज करवाना अब काफी आसान हो जायेगा।


श्री राय ने कहा कि यह योजना सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। सीएपीएफ कर्मी और उनके परिवार के सदस्‍य अब सीजीएचएस या आयुष्‍मान भारत पीएम-जय के तहत सूचीबद्ध सभी अस्‍पतालों में कैशलेस, इन-पेशेन्‍ट एवं आउट-पेशेन्‍ट स्वास्‍थ्‍य सुविधाओं का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। आयुष्‍मान सीएपीएफ का अखिल भारत रोलआउट 31 मार्च 2022 तक पूरा करने की योजना है। यह योजना केन्द्रीय गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक संयुक्त पहल है। सीएपीएफ लाभार्थियों को निर्बाध सेवाएं सुलभ कराने के लिए एक विशेष टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 14588, एक ऑनलाईन शिकायत प्रबंधन प्रणाली और धोखाधडी का पता लगाने एवं रोकथाम के लिए एक सख़्त नियंत्रण व्यवस्था के साथ उपयुक्त तंत्र तैयार किया गया है।

Leave a Reply