प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर अवर अभियन्ता निलम्बित
लखनऊ,
प्रवीण कुमार अवर अभियन्ता (यांत्रिक) नलकूप खण्ड-प्रथम, जनपद वाराणसी को अपने फेसबुक वाल पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित टिप्पणी करने, राजनीतिक दलों के साथ फोटो शेयर, फेसबुक पर चकिया विधान सभा के भावी विधायक के रूप में फोटो शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध एवं 26 अगस्त 2020 से बिना सूचना व अवकाश के अनुपस्थित रहने तथा मुख्य अभियन्ता, नलकूप वाराणसी तथा जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा निलम्बित करने की संस्तुति के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। प्रमुख अभियन्ता (यांत्रिक) देवेन्द्र अग्रवाल की ओर से आज 12 सितम्बर 2020 को निलम्बन आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रवीण कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्थित करते हुए निलम्बन की अवधि में उन्हें मेरठ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।