अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

बारिश से बाधित टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 187 रन

मेलबर्न।  ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बारिश से बाधित दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन फेंके गये 66 ओवरों मे तीन विकेट पर 187 रन बनाये। इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में आज पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट पर 187 रन बनाए। खेल समाप्त होने समय मार्नस लाबुशेन 44 रन और ट्रेविस हेड नौ रन बनाकर नाबाद थे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। अगा सलमान ने वॉर्नर को बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। वॉर्नर ने 83 गेंद में तीन चौके की मदद से 38 रन बनाए। वहीं ख्वाजा ने 101 गेंद में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। ख्वाजा को हसन अली ने आगा के हाथों कैच आउट कराया। 58वें ओवर में स्टीव स्मिथ 26 रन को आमिर जमाल ने आउट किया।

वॉर्नर ने इस मुकाबले में 38 रन बनाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले स्टीव वॉ के नाम यह रिकार्ड था उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 हजार 496 रन बनाए थे। अब वॉर्नर स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं। वॉर्नर के नाम फिलहाल तीनों प्रारूपों में 18 हजार 502 रन हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में अब बस रिकी पोंटिंग से पीछे हैं। पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 27 हजार 368 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से हसन, जमाल और सलमान को एक-एक विकेट मिला है।