अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में नागरिकों को लक्ष्य कर किये जा रहे हमले निंदनीय: यूएनएससी

संयुक्त राष्ट्र ,

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अफगानिस्तान में नागरिकों को लक्ष्य कर किये जा रहे आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। यूएनएससी ने अपने बयान में अफगानिस्तान में हाल में नागरिकों को लक्ष्य कर किये गये हमलों का उल्लेख करते हुए कहा है कि गत 22 अप्रैल को कुंदुज प्रांत में मावलवी सिकंदर मस्जिद में हुए हमले में 25 से अधिक लोग मारे गये थे । वहीं 29 अप्रैल को राजधानी काबुल स्थित खलीफा मस्जिद पर हमला किया गया , जिसमें कम से कम 30 लोगों के मारे जाने तथा बहुत से व्यक्तियों के घायल होने की रिपोर्ट थी।


बयान में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों का मानना है कि आतंकवाद चाहे किसी भी रूप सामने आये , यह विश्व शांति और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। एनएससी ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सभी सदस्य देशों से ऐसे किसी भी आतंकवाद का हर तरह से मुकाबला करने की आवश्यकता पर बल दिया ।

Leave a Reply