खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अश्विनी वैष्णव ने 19वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले रेलवे खिलाड़ियों को दी बधाई

नयी दिल्ली।  रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को पूर्वी रेलवे की वरिष्ठ खेल अधिकारी और 19वें एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल की डिप्टी शेफ डी मिशन सुश्री डोला बनर्जी और सहायक खेल अधिकारी, ईस्ट कोस्ट रेलवे और स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य श्री अमित रोहिदास से आज रेल भवन, नई दिल्ली में मुलाकात की।

अश्विनी वैष्णव ने चीन के हांगझोउ में आयोजित 19वें एशियाई खेल, 2022 में भारतीय दल की शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। भारतीय रेलवे (आईआर) के कुल 98 सदस्यों ने, जिसमें 90 खिलाड़ी, 07 कोच और डिप्टी शेफ डी मिशन के रूप में सुश्री डोला बनर्जी शामिल है ने एशियाई खेलों में भाग लिया। इनमें से 39 खिलाड़ियों ने कुल 43 व्यक्तिगत और टीम खेल पदक जीते हैं। एशियाई खेलों में भारत के 107 पदकों में भारतीय रेल के खिलाड़ियों ने 22 पदकों का योगदान दिया है।

Leave a Reply