अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पूर्व अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी यूएई में

काबुल,

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से रविवार को पलायन करने वाले राष्ट्रपति अशरफ गनी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्वागत किया गया है। रिपोर्टाें के मुताबिक यूएई के विदेश मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी है। कई समाचार साइटों ने कहा कि श्री गनी सबसे पहले ताजिकिस्तान गए थे, जहां उन्हें कथित तौर पर उतरने की अनुमति नहीं दी गयी और फिर ओमान चले गए लेकिन उन्हें आखिरकार संयुक्त अरब अमीरात में आश्रय दिया गया है।

अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने यूएई में ली शरण, मानवीय आधार पर स्वीकार किए गए  - Afghan president ashraf ghani is in uae uae said has accepted him on  humanitarian grounds -
श्री गनी और उनका परिवार खाड़ी देश में है। यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘मानवीय आधार’ पर उनका वहां स्वागत किया गया है।

Leave a Reply