टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

अशोक तंवर ने थामा आप का दामन

नयी दिल्ली,

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने आज ‘आप’ का दामन थाम लिया। केजरीवाल ने कहा कि छात्र राजनीति से लेकर संसद तक का अशोक तंवर का राजनीतिक अनुभव निश्चित ही हरियाणा और देश भर में पार्टी संगठन के लिए काफ़ी मददगार साबित होगा। आम आदमी पार्टी इस देश को बदलने का नाम है। इन लोगों ने देश के 75 साल बर्बाद कर दिए। तब इस देश के लोगों को एक नई पार्टी की तरफ देखना पड़ा। आम आदमी पार्टी के पहले दिल्ली में सरकार बनी और अब पंजाब में सरकार बनी है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में हरियाणा में भी ‘आप’ की सरकार बननी चाहिए। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टोपी और पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। साथ ही, पत्रकार शिव प्रकाश शुक्ला, संदीप भारद्वाज एवं पार्षद विकास भारद्वाज भी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।


सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के काम, ईमानदारी छवि व केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस के साथ-साथ पंजाब में भी ‘आप’ सरकार आने और उसके कामों से प्रभावित होकर आज पूरे देश में एक नई उर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में लोग पारंपरिक पार्टियों व उनके कार्यशैली से त्रस्त हो चुके हैं और देश में बदलाव लाना चाहते हैं। इसलिए आज पूरे देश से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर बदलाव की इस क्रांति का हिस्सेदार बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अशोक तंवर के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और उनके अनुभवों से हरियाणा में भी अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस लाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के आम लोगों के लिए लड़ाई लड़ रही है। मैंने अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस व आम आदमी पार्टी के पूरे देश को भाईचारे व एकजुटता के साथ आगे लेकर जाने, शहीदों के इतिहास में विश्वास रखने की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि देश में चुनौतियाँ है, लेकिन आगे-जाने की अपार संभावना भी है। इसलिए आज ईमानदारी और मजबूती के साथ देश की तरक्की के लिए काम करने के लिए मैंने भारत माता के लाल अरविंद केजरीवाल का हाथ थामा है।

Leave a Reply