टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में करीब 10 ग्रेनेड बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी के आउटर नॉर्थ जिले के मेट्रो विहार, फेज-2 होलंबी कलां इलाके के पीछे जंगल से करीब 10 देसी ग्रेनेड बरामद किए गए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें नौ अप्रैल को होलम्बी कलां इलाके में देसी हैंड ग्रेनेड पड़े होने की सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि तथ्यों की पुष्टि के बाद विशेष कर्मचारियों की टीम भेजी गयी। टीम ने छापेमारी के दौरान वहां से एक संदिग्ध व्यक्ति दिलीप (33) उर्फ ​​बिल्ली को पकड़ा लिया। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की गई। संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त ने उसे इन 10 ग्रेनेडों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए दिए थे।

पुलिस ने बताया कि दिलीप की निशानदेही पर ग्रेनेड बरामद कर लिए गए। पुलिस ने यह पाया कि बरामद ग्रेनेड को एक प्लास्टिक की बाल्टी के अंदर रखा गया था और घास और झाड़ियों से ढककर एक नाले के पास मिट्टी में दबाकर रखा गया था। इसके बारे में अपराध टीम और बम निष्क्रिय स्क्वॉड को सूचना दी गई। इसके अलावा, संबंधित खुफिया एजेंसियों को भी आरोपी से पूछताछ करने के लिए सूचित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 286 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 3/4/5 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और एक अन्य सह आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि इन ग्रेनेड को वन भूमि में छुपाने का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Leave a Reply