टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मीडिया की आजादी लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम: आारिफ

नयी दिल्ली,

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मीडिया की आजादी लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आयाम है, इसे संभालकर रखना ज़रूरी है, लेकिन यह आजादी जिम्मेदारी के साथ आती है, इसलिए मीडिया को जिम्मेदार भी होना है। खान ने मंगलवार को भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के सत्रारंभ समारोह के दूसरे दिन पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां हैं, इसलिए पत्रकारों को स्थापित मूल्यों को ध्यान में रखकर निर्भीक तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समाचार या विचार, जो समाज में नफरत और निराशा फैला सकते हैं, उन्हें प्रकाशित करने से बचना चाहिए। समाज का हित और विकास ही पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य है और पत्रकारों को इसी दिशा में काम करना होगा।


खान ने कहा कि समाचार का समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसका मूल्यांकन पत्रकारों को स्वयं करना चाहिए। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मर्यादा को ध्यान में रखकर पत्रकारों को समाज में तथ्य पेश करने चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों को नकारात्मक पत्रकारिता के जाल में फंसने की बजाय, स्वस्थ पत्रकारिता सीखनी चाहिए और समाज में जो कुछ अच्छा काम हो रहा है, उसकी सूचना लोगों तक पहुंचानी चाहिए।

Leave a Reply